मार्डन यूटोपियन सोसायटी खटीमा द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

खटीमा l मार्डन यूटोपियन सोसायटी खटीमा द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत अभिनन्दन, दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एक वार्ता विषय ए.आई.और हम वार्ताकार थे देवेन्द्र सिंह महरा, नक्षत्र पाण्डे तथा विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित विद्यार्थी। द्वितीय सत्र में हमारा समाज विषय- अभिलेखों के संरक्षण में साहित्य संवर्धन में कायस्थ समाज की भूमिका इसके वार्ताकार थे डॉ. सिद्धेश्वर सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार पाण्डे,शरद सक्सेना। इसी सत्र में एक कविता एक जीवनी पाठ- श्रीमती दीपा नरियाल एवं रोशनी बिष्ट द्वारा किया गया। आमने-सामने ( साक्षात्कार) नवीन पोखरिया एवं चेतन भट्ट ( पुस्तक – नगदा वापस आ गया भल) , व्यक्तित्व – डा. एच.सी. पन्त ( से.नि. डी.आर.डी.ओ.) तृतीय सत्र – हमारी परमपराएं विषय – उत्तराखंड के गीत ( संस्कार एवं लोक गीत) वार्ताकार थे डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय व रंगकर्मी, लोक कलाकार बृजमोहन जोशी व जितेंद्र भट्ट तथा विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित विद्यार्थि के द्वारा राग एवं फाग कार्यक्रम के अन्तर्गत मनमोहक प्रस्तुतियां।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुझे डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, जितेन्द्र भट्ट जी के साथ मुझे भी कुमाऊंनी लोक गीतों व संस्कार गीतों की जानकारी प्रतिभागियों दर्शकों व आयोजकों के समक्ष सांझा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के द्वारा हम सभी लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर आयोजनों को विशेष रूप से डा. चन्द्र शेखर तिवारी जी को बहुत बहुत धन्यवाद।



