जनसंवाद कार्यक्रम मैं बुधवार को ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

Advertisement

नैनीताल l जनसंवाद कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने की पशुपालन, शिक्षा व बाल विकास विभाग की समीक्षा बाल विकास में नंदा गौरा योजना में आ रही समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में नई योजना 500 बॉयलर मुर्गी पालन ग्रामीण कर सकते है। खच्चर, बकरी गाय सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रमुख ने रेबीज व टीके अन्य पर सभी को तत्काल करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग में आंगनवाड़ी केंद्रों व संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, जनसंवाद में आवास , सड़क, पेयजल, कृषि सहित अन्य विभागों की समस्याएं रही। अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय से आम जन तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ग्रामीणों को बार बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े इसका विषेश ध्यान रखने के दिए निर्देश, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय आदि सुविधाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति कर दी गई है। जल्द ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा इस दौरान नगर अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल,जया बोहरा लता पलड़िया, पूरन भट्ट, मनमोहन बबियाडी, विपिन जंतवाल, महेश भंडारी, प्रदीप कुमार, पूरन लाल,गणेश जोशी,दिनेश चंद, कमल जोशी BDC नंदू प्रकाश आर्य, ईश्वरी दत्त, कृष्णा, पान सिंह, नवीन क्वीरा, धर्मेन्द्र शर्मा,राजेंद्र कोटलिया, दुर्गा दत्त पलड़िया बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गोस्वामी,सीडीपीओ रेनू मर्तोलिया, खण्ड शिक्षा मान सिंह, पशुपालन डॉo दीक्षित, हेमा राठौर,स्वाती, ममता जोशी,सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement