सीएमबीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग के सातवें दिन छात्रों ने काली नदी में तालेश्वर झुलाघाट से लेकर बलतड़ी तक 11 किलोमीटर का रिवर रन किया।

नैनीताल l सीएमबीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग के सातवें दिन छात्रों ने काली नदी में तालेश्वर झुलाघाट से लेकर बलतड़ी तक 11 किलोमीटर का रिवर रन किया। प्रशिक्षण का समापन आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में मुख्य अतिथि विकासखंड कनालीछीना की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता कन्याल द्वारा छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।छात्रों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कराए गए प्रशिक्षण व दी गई सुविधाओं की सराहना की ।इस संबंध में छात्रों द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया। ब्लॉक प्रमुख सुनीता कन्याल ने कहा कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा विगत कई वर्षों से जनपद में रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि राफ्टिंग में ज्यादा से ज्यादा उनके क्षेत्र के युवाओं को मौका मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर स्वरोजगार के लिए योजनाएं बनाई जाती रही है। संचालन करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा विकासखंड कनालीछीना के 19 छात्रों को सात दिवसीय प्रशिक्षण के साथ-साथ, तेराकी, आपदा प्रबंधन के तहत् नदी रेस्क्यू कार्यक्रम ,योग प्राणायाम, की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों द्वारा बृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए ।व प्रतिदिन पौधों का रोपण किया गया ।छात्रों को सरयू व काली नदी में रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम ही जनपद में एक एकमात्र सरकारी संस्था है जो रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा ही जनपद में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की गई थी । इसका ही नतीजा है कि आज जनपद में राफ्टिंग की चार कंपनियां रोजगार के तहत कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता कन्याल द्वारा शहीद स्मारक स्थल में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के साथ पौधारोपण किया गया ।आज के कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, पदम सिंह, विनोद धामी, विजय बोरा नरेंद्र थापा गोपाल बिष्ट सौरभ खोलिया महेश कुमार दीपक हर सिंह शेर सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त, सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कार्यों का निरिक्षण किया।
Ad Ad Ad
Advertisement