नैनीताल पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 वाहनों के किए चालान

नैनीताल l सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जिले में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के अनुपालन में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, नितिन लोहनी सीओ ट्रैफिक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा शिवराज सिंह, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस की टीमों द्वारा नो पार्किंग वाहनों, नो एंट्री जोन, ओवरस्पीड, अन्य यातयात नियमों का उल्लंघन करने पर 99 वाहनों के MV एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा टेंपो/ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई कि नो एंट्री जोन में वाहन न चलाए तथा नो पार्किंग में खड़ा न करें अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


