मेहरा पब्लिक स्कूल ने गांधी और शास्त्री जयंती पर वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान चलाया ।

Advertisement

नैनीताल l पीरुमदारा स्थित मेहरा पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज सिंह मेहरा ने ध्वजारोहण किया और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की शुरुआत सभी छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से ‘राम धुन’ के गायन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने एक साथ मिलकर रामनगर स्थित नगरवन में 50 पौधों का पौधारोपण किया और स्वच्छता अभियान चलाते हुए आस-पास के क्षेत्र की सफाई की।कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री पंकज सिंह मेहरा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। यह आयोजन गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को साकार करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा की जीत पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरित किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement