फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मनोज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2025 की फोटोग्राफी प्रतियोगिता जिसे दी कुमांचल नगर सहकारी बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया था आज पदम अनूप साह , थ्रेस कपूर ,प्रदीप पांडे द्वारा निर्णायक थे l कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि निर्णय ऑनलाइन माध्यम से किया गया है जिसमें मनोज कुमार मन्नू प्रथम , द्वितीय विमल जोशी , तृतीय समय राज साह , तथा सांत्वना प्रमोद प्रसाद ,डॉ मोहित सनवाल, प्रखर साह, संभू रहे है l जिन्हें 30, मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रथम पुरस्कार 7500 द्वितीय 5000 तृतीय 3500 तथा सांत्वना 1000 के चार है । प्रथम विजेता को बुरांश संस्था कौसानी द्वारा फोटोग्राफर की कार्यशाला में प्रतिभाग निःशुल्क कराया जाएगा। महासचिव जगदीश बावड़ी नए सभी का धन्यवाद किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  दो पहिया वाहन के लिए नियत करें पार्किंग का स्थान महाराज
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement