अल्मोड़ा में बस हादसे के बाद पुलिस कर रही वाहनों में लोड की जांच

नैनीताल। अल्मोड़ा में बस हादसे के बाद नैनीताल में भी पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस की ओर से वाहनों में सवारियों की गिनती व भार की जांच की जा रही है। वहीं अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है।

बता दें कि अल्मोड़ा के मरचुला क्षेत्र में बस हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है। नैनीताल से भवाली व हल्द्वानी को जाने व वहां से आने वाले टैक्सी वाहनों व बसों में सवारियों की क्षमता की जांच की जा रही है। साथ ही भार वाहनों में भी लोड की जांच की जा रही है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि क्षेत्र में मुनादी कर टैक्सी चालकों बस चालकों से ज्यादा सवारियों को वाहन में न बैठाने की अपील की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक भार या सवारी बैठी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement