बुधवार को विधायक सरिता आर्या ने किया पिंक शौचालय का उद्घाटन
नैनीताल l नगर के मालरोड में महिला पर्यटकों के लिए पिंक शौचालय का बुधवार को विधायक सरिता आर्या ने उद्घाटन किया l करीब 25 लाख की लागत से तैयार हुए शौचालय का विधायक सरिता आर्य भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट व ईओ ईओ पूजा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बाहरी शहरों से पहुंचने वाले महिला पर्यटकों के लिए शौचालय के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। सार्वजनिक रुप से स्थापित शौचालयों से ही उन्हें सेवा लेनी पड़ती थी। पालिका ने परेशानी को देखते हुए नानक होटल के समीप पिंक शौचालय निर्माण के लिए 25 लाख का प्रोजेक्ट तैयार करवाया। बुधवार को विधायक सरिता आर्य ने फीता काटकर शौचालय का उद्घाटन किया। इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, संतोष कुमार, निर्मला जीना, मोहित लाल साह, सूरज चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे l