कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी की कर्मचारियों को नियमितीकरण की नियमावली बनाए जाने का स्वागत किया है।

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी की कर्मचारियों को नियमितीकरण की नियमावली बनाए जाने का स्वागत किया है। कूटा ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए भी नियमावली में शामिल करते हुए लाभ दिया जाय। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों में शिक्षक लंबे समय से संविदा/अतिथि शिक्षक के रूप में वर्षों से कार्य कर रहे हैं कुछ शिक्षक तो 15 वर्ष से अधिक से भी कार्य कर रहे हैं। कूटा ने कहा कि सभी शिक्षकों कमिकोको नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाई जाए, साथ ही शिक्षकों बहुत कम वेतन सरकार द्वारा दिया जा रहा है . विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इनका वेतन 57700 प्रतिमाह निर्धारित किया गया तथा देश के विभिन्न विश्विद्यालयों में यू जी सी के नियमानुसार वेतन दिया जा रहा है। कूटा ने नियमितीकरण होने तक 57700 प्रतिमाह वेतन देने की मांग की है। कूटा ने आशा व्यक्त की है कि उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार दस वर्ष की संविदा कार्मिकों का नियमित किया जाय तथा कट ऑफ डेट 2025 रखी जाए। कूटा नए अधिवक्ता राजेंद्र परगांई की माता जी केशवी देवी 77 तथा एडवोकेट मनमोहन नयाल तथा खिलाड़ी भूपल नयाल की माता जी गोविंदी नयाल 92 वर्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है ।
कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री पत्र भेजा है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के आशुतोष आर्य एवं सहारनपुर के भास्कर गौतम ने बनाया लीगल एआई प्लेटफॉर्म "लीगल रिसर्च में लाएगा क्रांति: भारतीय स्टार्टअप ने लॉन्च किया AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म "लीगलएआई"
Ad Ad Ad
Advertisement