संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 261वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 261वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ के कर्मचारियों ने आज शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। साथ ही उनकी याद में शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण किया। गुरु रानी ने कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई अन्य शहीदों को भी नमन किया गया ।आज के इस कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश गोपाल बिष्ट सौरव खोलिया महेश कुमार दीपक राजेंद्र नरेंद्र थापा विजय बोरा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिन्दू लोगों को पंत पार्क, नैनीताल में दी गई श्रद्धांजलि
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement