जेईई-मेन 2025 मैं नैनीताल के मयंक बिष्ट का चयन

नैनीताल l राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कराए गए (जेईई-मेन) 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद नैनीताल के मयंक बिष्ट का चयन हुआ है l मयंक सेंट जोसफ कॉलेज में अध्ययनरत हैं l इस परीक्षा को पास करने के बाद उनका चयन आईआईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में हो सकता है l इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली l मयंक के पिता सुरेन्द्र सिंह बिष्ट क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर नैनीताल में तैनात हैं मयंक की माताजी लता बिष्ट गृहणी हैं और बड़ा भाई चित्रांशु कम्प्यूटर साइंस से बी टेक करने के बाद वर्तमान में बेंगलूर में जापान की कंपनी हिटाची में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है l
Advertisement



Advertisement