अंतर्राष्ट्रीय चाइल्ड लेबर डे में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेपाल से काम की तलाश में आए हुए मजदूर वर्ग के परिवार जो धनोढा पंडा नेडा रहते है उनके साथ सोसायटी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

नैनीताल l अंतर्राष्ट्रीय चाइल्ड लेबर डे में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेपाल से काम की तलाश में आए हुए मजदूर वर्ग के परिवार जो धनोढा पंडा नेडा रहते है उनके साथ सोसायटी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया अधिकतर देखने में आया की नेपाल मजदूरों के बच्चे चाइल्ड लेबर करते हुए दिखाई देते है जो अधिकतर होटलों में ढाबों में घरों में काम करने के लिए जाते रहते है जिससे उनका एजुकेशन के क्षेत्र में रुझान कम होते जा रहा है कई बच्चे बड़े होने के बाद सिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है जो बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है सोसायटी की प्रेमा सुतेढी और बच्चे लगातार जागरूकता अभियान करके लोगो को चाइल्ड लेबर न कराने की बात कर रहे है आज धनौरा बस्ते नेडा पंडा में नेपाल मूल के परिवार वालो को जागरूक करने का काम किया सोसायटी संस्थापक ने कहा की सोसायटी पिछले आठ सालों से बच्चो पर काम कर रही है उनका कहना की 15 साल से नीचे बच्चो से काम नहीं करना चाहिए उनको शिक्षा के लिए। प्रेरित करना चाहिए सोसायटी समय समय पर अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है l इस काम में सोसायटी के गिरीश ओली प्रेमा सुतेढी और बच्चे लगातार अभियान कर रही है l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement