अंतर सदन वरिष्ठ गर्ल्स वॉलीवाल का सागवान सदन ने जीता खिताब


देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदन वरिष्ठ गर्ल्स वॉलीवाल टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गये फाइनल मैच में मोनाल सदन ने सागवान सदन को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदन वरिष्ठ गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मोनाल सदन और सागवान सदन के बीच फाइनल मैच खेला गया और मैच में मोनाल सदन ने टॉस जीतकर पहले सर्व करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मैच में पहली पारी में मोनाल सदन के खिलाडियों ने शानदार खेल का परिचय देते हुए 23 अंक बनाये जबकि सागवान सदन ने 21 अंक बनाये मैच 23-21 के अंतर पर छूटा।
मैच की दूसरी पारी में मोनाल सदन ने 21 अंक बनाये और सागवान सदन ने 14 अंक मैच और मैच मोनाल सदन ने 23-21, 21-14 से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। मैच में सागवान सदन की साक्षी बिष्ट को मैच की विशिष्ट खिलाडी घोषित किया गया और मोनाल सदन की विदयांश को टूर्नामंट की विशिष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रायें व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement