नैनीताल में जंगल में घूमते मिला एक संदिग्ध, वन कर्मियों से अभद्रता कर भागा, पकड़ कर की चालानी कार्रवाई

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल टिफिन टॉप प्रतिबंधित क्षेत्र में रात को संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान हंगामा हो गया। संदिग्ध व्यक्ति ने वन विभाग की टीम को जंगल में दौड़ा दिया। विभाग की ओर से संदिग्धबको पकड़ने के बाद करवाई की गई है। बता दें कि बीते डेड़ महीने पहले नैनीताल के टिफिनटॉप क्षेत्र में भूस्खलन के दौरान डोरोथी सीट ढह गई थी। जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद की गई है। सोमवार को देर शाम को लगभग सात बजे वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बोरा वन विभाग की टीम को गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध से देर रात जंगल में घूमने की वजह पूछी तो वह विभागीय कर्मचारियों से उनका परिचय पूछने लगा। जब विभागीय कर्मचारियों ने अपनी आईडी दिखाकर उस व्यक्ति से आईडी दिखाने को कहा तो उसने नहीं दिखाई। जब अधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र जंगल क्षेत्र से लौट जाने को कहा तो वह अभद्रता व मारपीट पर उतारू हो गया। मामला संदिग्ध लगने और युवक के पास किसी प्रकार के हथियार होने की आशंका के चलते वनकर्मियों ने उसे तलाशी दिए जाने की बात कही। जिस पर वह मारपीट कर भागने लगा। जिस पर वन कर्मियों ने पीछा कर किसी तरह उसको पकड़ लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर चीता कांस्टेबल वीरेंद्र गोले मौके पर पहुंचे और पकड़े गए युवक से पूछताछ की। साथ ही उसे क्षेत्र में भूस्खलन के कारण लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के बारे में बताया तो मामला शांत हुआ। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बोरा ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से कोई आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए। पूछताछ में युवक माल रोड क्षेत्र के एक होटल में ठहरे होने की बात कर रहा था। बताया कि फरीदाबाद निवासी नितिन सैनी के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में मनाही के बावजूद आवाजाही करने पर भारतीय अधिनियम 1927 की संगत धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement