किडनी ट्रांसप्लांट के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने की मरीज की मदद,पत्नी ने पति को दिया जीवन का तोहफा

नैनीताल। इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए होटल एसोसिएशन नैनीताल ने एक गंभीर रूप से बीमार मरीज की मदद कर उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामला नैनीताल निवासी राहुल कुमार का है, जिनकी किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार यह महंगा इलाज नहीं करा पा रहा था।
राहुल की पत्नी सोनिया देवी ने अपने पति की जान बचाने के लिए खुद अपनी एक किडनी दान करने का फैसला लिया। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों का ब्लड ग्रुप और अन्य आवश्यक पैरामीटर मैच कर गए। लेकिन ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में लाखों रुपये की लागत आ रही थी, जो परिवार के लिए संभव नहीं थी। इस बात की जानकारी मिलते ही होटल एसोसिएशन नैनीताल आगे आई और मरीज की आर्थिक मदद के लिए विशेष निधि जुटाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि सदस्यों ने आपसी सहयोग से करीब 50 रुपये एकत्र किए जिससे सर्जरी में कुछ मदद मिल सकेगी। बताया राहुल का एम्स ऋषिकेश में ट्रांसप्लांट होना है। सोनिया देवी के इस बलिदान और होटल एसोसिएशन की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए जीवन रक्षक साबित हुई, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल भी बन गई। अलका होटल के स्वामी भानु प्रकाश शाह ने पीड़ित की सास को ₹50 हजार का चेक दिया। इस दौरान महासचिव वेद शाह, भानु प्रकाश शाह,घनश्याम बेलवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मंडल की प्रथम अंतरिम कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement