नमः नैनीताल में केक मिक्सिंग की धूम

नैनीताल l नमः नैनीताल में केक मिक्सिंग समारोह की धूम रही। कार्यक्रम में क्रिसमस गीतों में लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। बुधवार को सूखे फलों का मिश्रण के साथ केक मिक्सिंग का प्रथम चरण शुरू किया गया। क्रिसमस गीत गाए और इस पर्व के दुनिया मे सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की गई। महाप्रबंधक नरेश गुप्ता ने केक मिक्सिंग की प्राचीन महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि केक मिश्रण समारोह की शुरुआत यूरोप में हुई, जो वर्तमान में दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाने लगा है। सूखे मेवोंन को भिगोकर महीनेभर से अधिक समय तक छोड़ दिया जाता है। तब स्वादिष्ट केक तैयार हो पाता है। कहा कि केक मिक्सिंग एकता का प्रतीक है। जिसमें परिवारों से लेकर दोस्त व अन्य लोग शामिल होते हैं। केक मिश्रण छुट्टियों की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक है, जिससे लोगों को एक साथ आने और उत्सव मनाने में मदद मिलती है। केक मिक्सिंग समारोह के दौरान अच्छे भाग्य, खुशी व समृद्धि की आशा करते हुए एक-दूसरे को आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। इस अवसर पर सेफ महेश महतो, मोहम्मद अरशद अरुण नैनवाल, बिशन परगाई, सुरेश जोशी, मुकेश जोशी व हर्षिता समेत पर्यटक व अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement