शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर महाविद्यालय में नियमित शिविर का आयोजन किया गया
बेतालघाट l शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर महाविद्यालय में नियमित शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार द्वारा की गई। झंडा रोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्र गान के बाद प्राचार्य ने शहीद श्री खेमचंद डौर्बी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात प्राचार्य विनय कुमार विद्यालंकार ने सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही भिन्न पृष्ठ भूमि से आते हैं परंतु देश के प्रति दोनों की भावना समान थी। महात्मा गांधी ने जीवन भर देशको आज़ादी दिलाने के लिए विभिन्न आंदोलनों किए । सुख- सुविधा को दरकिनार कर उन्होंने न सिर्फ अपने देश बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी रंग -भेद के खिलाफ आंदोलन किया। लाल बहादुर शास्त्री का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरक है। उन्होंने शास्त्री जी के जीवन से जुड़े किस्से स्वयंसेवियों को बताए । एन.एस.एस. प्रभारी श्रीमती ममता पाण्डे ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के अहिंसा के विचार ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ पूर देश में नई ऊर्जा का संचार किया और विश्व को अहिंसा का विचार दिया। डॉ तरुण आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी ने ट्रस्टीशिप सिद्धांत दिया ।डॉ दीपक ने अपने संबोधन में कहा कि लोक हित सर्वोपरि है न कि केवल धन । डॉ जयंति दीश्रित ने अपने वक्तव्य में शास्त्री जी की सरलता को बताते हुए उनके जीवन से जुड़ा किस्सा स्वयंसेवियों के साथ साझा किया। डॉ ईप्सिता ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की विचारधारा भारत के सामाजिक आंदोलन की अग्रगामी रहीं हैं। गांधी जी के सिद्धांत को समाजशास्त्र में प्रकार्यवादी सिद्धांत के रूप में समझा जाता है जिसका उद्देश्य था ग्राम का सत्त और सर्वांगीण विकास । स्वयंसेवियों ने स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय में श्रमदान किया आस -पास की झाड़ियों का कटान किया। अनावश्यक घास की कटाई की । श्रमदान के बीच में स्वयंसेवियों को लघु जलपान कराया गया ।। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ भुवन मठपाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ.फरजाना अज़ीम, भाष्करानंद पंत, श्रीमती सपना आर्या, अनिल नाथ, मुकेश, ललित, प्रेमा व एन.एस.एस की छात्रा इकाई में प्रतिभा, रश्मि भण्डारी,बबीता, आरती,संजना,सिमरन, चांदनी ,निशा,पूजा जोशी, सुनील कुमार, खुशबू, खुशबू रावत, नीलम, मनिषा हाल्सी,सूरज, प्रियंका आदि उपस्थित रहे l