प्रथम दीवान राम स्मृति ओपन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल l प्रथम स्वर्गीय दीवान राम मेमोरियल ओपन बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट जो कि उनके सुपुत्र संतोष के द्वारा बास्केटबॉल टूर्नामेट डीएसए ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें उत्तराखंड की कई टीम प्रतिभाग कर रही है । जिसका उद्घाटन आज सिगनेचर होटल माल रोड के फाउंडर आशीष बजाज के द्वारा किया गया। जिसमें भुवन बिष्ट अध्यक्ष रॉयल बास्केटबॉल देवेन्द्र सिंह बिष्ट, संतोष शाह, अंकित चंद्र सभासद, संध्या शर्मा, सभी मौजूद रहे। जिसमें आज के निर्णायक की भूमिका में समीर अली कुनाल ,फैजान खान ,ज्ञान सिंह , शुभम कुमार,अभिनव जोशी, विनोद कनारी खेल विभाग के कोच और फरीद अहमद,कुलदीप रहे टेबल स्कोर में प्रिया पुजारी डाली वैशाली सपना कृतिका एवं दिया शामिल रहे। दिन में तीन मुकाबले खेले गए जिसमें स्कोर 45 /44 जिसमे ग्राफिक एरा ने जीत दर्ज की ।
इसके उपरांत दूसरा मैच पहाड़ी बॉलर्स वर्सेस कोई मिल गया कि मध्य खेला गया जिसमें स्कोर 58/42 जिसमें कोई मिल गया ने जिद दर्ज करी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुलाब घाटी, रानीबाग में लगने वाले जाम से शीघ्र निजात मिलेगी, इन स्थानों में सड़क में सुधारीकरण कार्य कर सड़क को चौड़ा किया जाऐगा, एन एच द्वारा शीघ्र डीपीआर तैयार कर कार्य किया जाएगा, कलसिया नाले में अधिक भार क्षमता का मॉडल ब्रिज बनकर होगा तैयार, इस हेतु अलग से परियोजना तैयार कर कार्य किया जाएगा
Ad Ad Ad
Advertisement