डॉ कृतिका बोरा एवं वसीम अहमद का सहायक प्राध्यापक भूगोल में लोक सेवा आयोग द्वारा चयन होने पर ने शुभकामनाएं दी है
नैनीताल l डॉ कृतिका बोरा एवं वसीम अहमद का सहायक प्राध्यापक भूगोल में लोक सेवा आयोग द्वारा चयन होने पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय, महासंघ के अध्यक्ष भुपाल सिंह करायत एवम डाक्टर एल एस रौतेला तथा उपाध्यक्ष विपिन चंद्र, महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत सचिव दीपक जोशी डी एस बी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, सचिव राजेंद्र सिंह ढैला, लाल सिंह बिष्ट, राजेश बिनवाल नासिर अली, और कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल सचिव जगदीश चंद्र, अतुल कुमार,नंदा वल्लभ पालीवाल, प्रकाश पाठक, जगदीश पपनै,दिनेश चंद्र, दीपक बिष्ट, अनूप कुमार, नवल किशोर बिनवाल, मोहन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, मदन रावत, फरीदा खातून , डॉ भुवन शर्मा, डॉ पूरन अधिकारी , श्री जय प्रकाश मिश्रा ने डॉ कृतिका व वसीम अहमद को शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।