ईओ को ज्ञापन देकर की रास्ते की मरम्मत की मांग
Advertisement
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के लोगों ने सीआरएसटी से भोटिया पड़ाव जाने वाले रास्ते की खराब हालत पर दुख जताया है। क्षेत्र के लोगों ने पालिका ईओ को ज्ञापन सौंप रास्ते की मरम्मत करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने ईओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सीआरएसटी इंटर कॉलेज से भोटिया पड़ाव जाने वाला सीसी मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके चलते स्कूली बच्चों को आते जाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं लोगों के गिरने का भी भय बना हुआ है। रास्ता खराब होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह अधिकारी, लीलाधर सुयाल, विनय चौधरी, पंकज त्रिपाठी, प्रकाश त्रिपाठी, मोहन सिंह अधिकारी, मुकेश त्रिपाठी, पंकज पांडे व रितेश सागर मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement