नैनीताल काठगोदाम रोड पर कई जगह डेंजर जोनबारिश में बार – बार गिर रहा मलबा
नैनीताल। नैनीताल काठगोदाम रोड पर कई स्थान डेंजर जोन बन गए हैं। बारिश के दौरान कई स्थानों में भारी मात्रा में मलबा गिर रहा है। जिससे सड़क बंद होने की भी संभावना है। बता दें कि नैनीताल काठगोदाम रोड पर बरसात के दौरान कई स्थानों पर मलबा गिरने से कई बार सड़क बंद हो जाती है। जिसको साफ करने के लिए एनएच की ओर से दो से तीन जेसीबी लगाई जाती हैं। ईधर बरसात शुरू होते ही मलबा गिरना शुरू हो गया है। जिसके चलते सड़क में पत्थर मलबा जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी भारी बारिश के दौरान हनुमानगढ़ी, बल्दियाखान और नैनागांव में भारी मात्रा में मलबा गिरा है। जिससे हनुमानगढ़ में कलमठ भी बंद हो गया है। वहीं बल्दियाखान और नैनागांव में पहाड़ी से गिरा मलबा सड़क किनारे जमा हो रहा है। जिससे ज्यादा भीड़ के दौरान यातायात प्रभावित हो रहा है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा। बताया कि दो जेसीबी सड़क में तैनात की गई हैं।