सरकारी स्कूल के बच्चो का उज्जवल भविष्य बनाना हमारे सोसायटी का एक मात्र लक्ष्य है

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी पिछले आठ सालों से लगातार सरकारी स्कूलों के बच्चो को एवम जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है और चाइल्ड लेबर और भिक्षा बृति में किसी कारण बस लिप्त है उन बच्चो को वहा से लिकाल कर स्कूल में दाखिला दिलाकर उनको मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही संस्था ने इसे कई दर्जनों को स्कूल में डाल कर उनके जिंदगी को संवारने का काम किया है सोसायटी संथापक अजय ओली नै कहा की सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी लगातार सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चो के लिए नए नए प्रोग्राम चला रही है जिससे आसपास के सरकारी स्कूल बेहतर होते जा रहे है सोसायटी द्वारा सरकारी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमे सरकारी स्कूल के बच्चो ने बड़चड़ कर भाग लिया इसमें माध्यमिक स्कूल लिंठुरा की प्रियंका धामी प्रथम उर्दू मीडियम की अनिका और टकाना की अनीशा ने दूसरा स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है सोसायटी की तरफ से बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवलl भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी सोसायटी संधापक अजय ओली ने कहा की सोसायटी का एक मात्र लक्ष्य है सरकारी स्कूल के बच्चो को आगे बड़ा कर उनको अपनी जिंदगी में नए मुकाम तक पहुंचाना इस कार्यक्रम में सारे स्कूल के अध्यापक प्रेमा सुतेरी गिरीश चंद्र महजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement