विकल्प पांडे आज डीएसबी परिसर पहुंचे तथा उन्होंने निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी से मुलाकात की ।

Advertisement

नैनीताल l विकल्प पांडे आज डीएसबी परिसर पहुंचे तथा उन्होंने निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी से मुलाकात की । विकल्प पांडे प्रसिद्ध कुमाऊनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म अंगवाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है । विकल्प ने अपनी शिक्षा नैनिताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से की तथा अब मुंबई में कार्य कर रहे है ।विकल्प फ्री लेंस एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम टीवी, कई ऐड फिल्म के साथ छोटी स्टोरी लिखते है तथा फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखते है तथा कासा मीडिया के साथ कार्य कर रहे है ।।शाही पनीर तथा तहरीर शॉर्ट फिल्म उन्होंने ही लिखी है। उनकी फिल्म जिसके निदेशक बीबीसी लंदन के संबद्धता ललित मोहन जोशी है की प्रसिद्ध कुमाऊनी फिल्म अंगवॉल प्री चित्रा पांडे संकायाध्यक्ष विज्ञान द्वारा आयोजित विज्ञान दिवस पर कुलपति डीएस रावत के निर्देश पर 28 फरवरी को एचआरडीसी हाल द हर्मिटेज में दिखाई जाएगी। विज्ञान दिवस पर डीयू के प्रो रूप लाल व्याख्यान देंगे तथा विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता भी होगी ।विकल्प के डीएसबी परिसर में पहुंचने पर उनके विश्वविद्यालय के प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रो ललित तिवारी , गायक अलंकार महतोलिया डॉक्टर नवीन पांडे उपस्थित रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement