विश्व रक्तदान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

Advertisement

नैनीताल। वीर भट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर की ओर से मंगलवार को विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने प्रभारी रजत कुमार सिंह के नेतृत्व में तल्लीताल थाने से लेकर मॉल रोड होते हुए बीडी पांडे चिकित्सालय तक रक्तदान दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली।रैली के बीडी पांडे चिकित्सालय में पहुंचने पर वहां ब्लड बैंक इकाई की ओर से विद्यालय के छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रियांशु बिष्ट ने कहा सरस्वती विहार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज एक जागरूकता रैली निकाली वास्तव में यह एक तरह सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यालय प्रभारी रजत कुमार सिंह ने कहा रक्तदान महादान है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस जागरूकता रैली में विद्यालय के एकेडमिक को ऑर्डिनेटर डॉक्टर माधव प्रसाद, तुषार पवार, कुलदीप, चंद्रशेखर के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement