भारी बारिश के बाद सूखाताल झील लबालब भरी
नैनीताल। नैनीताल में बरसात के दौरान हुई मूसलाधार बारिश से नगर के प्राकृतिक जल स्रोत खुल चुके हैं। जिसके चलते सूखाताल झील पानी से लबालब भर गई है। झील के किनारे पाथ वे भी झील में समा गया है। बारिश के बाद भरी सूखाताल झील पर्यटकाें के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि नगर की सूखाताल झील बरसात के दौरान भर जाती है। जो नैनीझील की सहायक झील के रूप में कार्य करती है। लेकिन कई कारणों के चलते झील लबालब नहीं भर पाती है। ज्यादातर झील में कीचड़ नजर आता है।लेकिन बीते वर्ष से बरसात के दौरान नैनीताल में मूसलाधार बारिश होने से झील अपने पुराने स्वरूप में दिखाई दे रही है। इधर बीते दिनो लगातार बारिश के बाद इन दिनों झील बारिश के पानी से लबालब भरी हुई नजर आ रही है। जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। वहीं लबालब भरी झील पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। किलवरी रोड से झील को निहारने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। लेकिन क्षेत्र का कूड़ा झील में जाने से वहां गंदगी भी फैल रही है। पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में निरीक्षण कराकर झील की सफाई कराई जाएगी। साथ ही लोगों से झील के आसपास कूड़ा न फेंकने की अपील की जाएगी। ताकि झील साफ रहे और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहे।