144 वर्षों बाद ऐतिहासिक महाकुंभ: नैनीताल के धार्मिक दल ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी

नैनीताल l 144 वर्षों बाद आयोजित ऐतिहासिक महाकुंभ में आज नैनीताल एवं रुद्रपुर के धार्मिक दल ने ब्रह्ममुहूर्त में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मानवता के साथ उत्तराखंड वासियो के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। इस महाकुंभ का विशेष महत्व इस कारण भी बढ़ गया क्योंकि अमृत काल के इस महासंगम में सूर्य, बृहस्पति और शनि एक ही रेखा में दृष्टिगोचर हुए, जो धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत दुर्लभ घटना मानी जाती है। आस्था, विश्वास और सकारात्मकता के प्रतीक इस पवित्र आयोजन में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, चाणक्य लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, कूटा की उपसचिव डॉ. दीपक्षी जोशी, प्रो. गीता तिवारी, गोपाल सिंह मेहरा, नविता मेहरा, प्रतिभा सिंह, उपासना तिवारी, मधु तिवारी सहित कुल 14 शिक्षक दल ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक स्नान का उद्देश्य न केवल आध्यात्मिक उन्नति था, बल्कि यह भी संदेश देना था कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय चिंतन व दर्शन का प्रतीक भी है।

Advertisement