चिड़ियाघर रोड में वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
नैनीताल। नगर के प्राणी उद्यान मार्ग में वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ एक बार पुलिस फिर सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने जू रोड में वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें किसंकरी जू रोड में वाहन पार्क करने से यातायात प्रभावित हो जाता है। इन दिनों फिर एक बार स्थानीय लोग, टैक्सी चालक व पर्यटक अपने वाहन जू रोड में पार्क कर रहे हैं। जिससे कई बार यातायात प्रभावित हो रहा है। लोगों की शिकायत के बाद तल्लीताल पुलिस की ओर से जू रोड क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि बुधवार को जू रोड में मुनादी कर वाहन पार्क न करने की अपील की है। साथ ही चार के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है।
Advertisement
Advertisement