नैनीझील में तैराकी करने पर छह के खिलाफ कार्रवाई
नैनीताल। नैनीझील में प्रतिबंध के बाद भी तैराकी करना छह युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने झील में तैराकी करने वाले छह युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।बता दें कि नैनीझील में डूबने से हर साल कई लोगों की जान जाती हैं। जिसको देखते हुए झील में तैराकी करने पर प्रतिबंध है। लेकिन प्रतिबंध के बाद भी झील में चोरी छिपे कई लोग रोजाना तैराकी करते हैं। पुलिस की ओर से युवकों से कई बार झील में तैराकी नहीं करने की अपील की। लेकिन युवक तैराकी करते रहे। मंगलवार को भी सुबह साढ़े आठ बजे नगर के कई युवक फांसी गधेरा क्षेत्र में तैराकी कर रहे थे। गश्त में निकले एसआई सतीश उपाध्याय ने युवकों को तैराकी करते पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि झील में प्रतिबंध के बाद भी तैराकी करने पर चार्टन लॉज निवासी विक्रम आर्य, मनीष बिष्ट, सात नंबर निवासी कमल किशोर, बड़ा बाजार निवासी करण वर्मा, माउंटरोज कम्पाउंड निवासी सागर देवराड़ी व जीआईसी क्षेत्र निवासी अभिषेख ज्ञान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।