भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नैनीताल में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
नैनीताल l भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नैनीताल में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें जय विश्व हिंदू परिषद एव श्री राम सेवा दल द्वारा भगवा पगलड़ी पहनाई गई और भगवा ध्वज से शोभा यात्रा का सुभराम किया गया और शाम को आतिश बाजी करी गई प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भूम धाम से बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित adv नितिन कार्की जिला सहमंत्री विवेक वर्मा जी अध्यक्ष राजीव सहा संयोजक गौरव हार्पर सह संयोजक कुणाल बेदी विधार्थी प्रमुख ऋतिक ,साप्ताहिक मिलन हर्षित चंद्र,खंड संयोजक कमलेश जीना,सत्संग प्रमुख मयंक जी दुर्गा वाहिनी संयोजिका वेसाली जी,मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती रश्मि ,, रेनू , शिवांगी , महेश कुमार , गोविंद ,ऋतिक ,प्रयांशु , एव सकड़ो राम भक्त मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement