विश्वकुलम में स्त्रारंभ महोत्सव का भव्य आयोजन

नैनीताल: विश्वकुलम द ग्लोबल स्कूल में शिक्षा विकास गोष्ठी एवं स्तारम्भ महोत्सव 2025-26 मनाया गया। महोत्सव का विषय राष्ट्रवाद, ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय शिक्षा नित नीति के अनुप्रयोग ” था। पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी महोत्सव के मुख्य अतिथि थे।
मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने इस मौके पर कहा कि हमारी अपनी भाषा कुमाऊनी की पहचान बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। साथ ही कुमाऊनी संस्कृति के प्रति जागरुकता होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कुमाऊनी भाषा में विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। वर्तमान दौर वैश्विक शिक्षा का है, जिसे इंटरनेट के जरिए आसानी से हासिल किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि ग्राफिक एरा हिलू कैंपस के निदेशक से कर्नल अनिल नायर ने राष्ट्र‌भक्ति और देश भक्ति के अंतर को स्पष्ट किया। इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। छात्रा कुनुक साक्षी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया और ग्राफिक एरा के निदेशक अनिल नायर ने अपने संस्थान प्रवेश देने को कहा। डॉ. रमा पोपलो ने एकूल शिक्षण अभियान से फाउंडेशल राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रमा पोपली ने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। स्वामी वन खण्डी महाराज ने कहा कि सनातनी धर्म की नींव पर पर आधारित शिक्षा को लेकर कहा कि यह हमें न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं, बल्कि अपने संस्कारों और संस्कृति के प्रति प्रात जागरुक करती है। विश्वकुलम के प्रबंध निदेशक दिनेश पाण्डे ने अतिथियों का आभार प्रकट कर विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement