शनिवार को राजकीय पालीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है

नैनीताल l शनिवार को राजकीय पालीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के प्रधानाचार्य ए०के ० एस गौड़ जी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा “अपशिष्ट प्रबंधन” के महत्व को बताया गया तथा स्वयं सेवियों को अनुशासन मे रहते हुए कार्यक्रम मे टीम भावना व पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान समस्त संस्था परिवार उपस्थित रहा।तत्पश्चात स्वयंसेवियो द्वारा अंगीकृत ग्राम पंगोट,पिटरिया, तथा नारायण नगर की ओर प्रस्थान किया गया।स्वयंसेवियो द्वारा “अपशिष्ट प्रबंधन” पर रैली निकालकर जन सामान्य को गीले व सूखे कचरे का सही निस्तारण करने के लिए जागरुक किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री भगवत सिंह रावत (माननीय सभासद नारायण नगर व पिटरिया), श्रीमती मंजु आर्या(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), श्री रजनीश भूटानी(व्याख्याता आई०टी)उपस्थित रहे,जिनके द्वारा अपशिष्ट के सदुपयोग व दुरुप्रयोग की जानकारी देते हुए स्वयंसेवियो का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा, श्रीमती रंजना रावत, सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।इस दौरान स्वयंसेवियो के साथ राधिका जी उपस्थित रही।

Advertisement