गांव चलो अभियान के तहत अब तक 47 बूथों पर कार्यक्रम चलाया जा चुका है

Advertisement

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी मण्डल नैनीताल द्वारा आज गांव चलो अभियान के तहत दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए गांव चलो अभियान के तहत नगर के अब तक कुल 70 बूथों में से 47 बूथों पर यह कार्यक्रम संपन्न हो चुका है जिन बूथों पर यह कार्यक्रम हुआ है बूथ संख्या 76,79,81,82,83,84,87,90,91,92,93,94,95,96,97,99,100,101,102,103,104,105,106,107,109,111,113,114,115,116,117,129,130,132,140,141,142,143,148,149,150,154,157,158,159 में संपन्न हो चुका है जिसमें प्रवासी आनंद सिंह बिष्ट,भूपेन्द्र सिंह बिष्ट,तारा राणा, विक्रम सिंह रावत,रोहित भाटिया, संजय चंदेल, कनिका रावत, ललित ढैला,संजय कुमार, गजाला कमाल,तारा बोरा, मीनू बुधलाकोटी,मीरा बिष्ट, लता डफोटी,विमला तिवारी, प्रमोद सुयाल,मोहित लाल साह,म बीनोज कुमार, कविता गंगोला,रीना मेहरा,मोहन सिंह नेगी, रचित तिवारी,सुरेश उप्रेती,संतोष कुमार,चंदन कनवाल, हेम बहुखुंडी,केशव पंत,लाल सिंह बिष्ट, हरिश पंत,गणेश सिंह देशाल,विनोद कुमार,भोपाल सिंह, चंदन सिंह कनवाल आदि इन प्रवासियों के साथ इनके बूथ अध्यक्ष और इनकी बूथ कमेटी गांव चलो अभियान में शामिल रही

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement