पांच दिन में 15 क्विंटल बिगहेड व कॉमन कार्प निकाली

नैनीताल। नैनी झील से अभियान के तहत पांच दिन में 15 क्विंटल मछलियां निकाली गई हैं। नैनीझील को स्वच्छ रखने के पंतनगर विवि मत्स्य विभाग की ओर से समय-समय पर झील से अनुपयोगी मछलियां निकाली जाती हैं। इन दिनों विभाग की ओर से झील से कॉमन कार्प व बिग हेड मछलियां निकाली जा रही हैं। पंतनगर विवि के डॉ. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बुधवार से अब तक करीब 15 क्विंटल बिग हेड व कॉमन कार्प निकाली गई हैं। अभियान 10 दिन तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डी .ए .वी .के संस्थापक महात्मा हंसराज जन्मोत्सव सम्पन्न, श्वेत वस्त्रधारी सर्वस्व त्यागी थे महात्मा हंसराज -अनिल आर्य

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement