बिना भुगतान दिए फरार हुए 11 दुकानदार, ठेकेदार को लगी ढाई लाख की चपत
नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव में कारोबार करने पहुंचे 11 दुकानदार बकाया भुगतान किये ही फरार हो गए। मेला ठेकेदार द्वारा दुकानदारों पर करीब ढाई लाख रुपए बकाया होने की बात कही जा रही है। जिसकी ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि नगर पालिका की ओर से नंदा देवी महोत्सव में दुकान और झूला निर्माण का ठेका ठाकुर जी इंटरप्राइजेज को दिया गया था। ठेकेदार जितेंद्र पांडे ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि पालिका की ओर से 19 सितंबर तक मैदान को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस कारण मंगलवार को वह किराए पर दी गई दुकानों की बकाया राशि वसूलने के लिए टीम के साथ पहुँचे। जहां 11 दुकानें खाली मिला। जिन कारोबारियों को दुकानें किराए पर दी गयी थी उनके दिए गए मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे है। दुकानदार धोखाधड़ी कर सारा सामान लेकर व बिना भुगतान किया ही फरार हो गए। वहीं मामले में कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल शिकायत पर जांच की जा रही है। फरार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।