युवा अधिवक्ता और भाजपा आईटी सैल के संयोजक नवीन जोशी कन्नू ने अपनी दावेदारी पेश की

नैनीताल l निकाय चुनावों में एक वर्ष तक प्रशासकों को बैठाने के बाद भी अभी तक निकाय चुनावों की कोई भी तिथि घोषित नहीं हुई है लेकिन ओबीसी आरक्षण को राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसके लिए दोनों ही प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष के टिकट के लिए दावेदारी पेश की जा रही है। भाजपा से नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सामान्य सीट पर उच्च न्यायालय नैनीताल के युवा अधिवक्ता और भाजपा आई टी सैल के संयोजक नवीन जोशी कन्नू ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि मैं विगत पंद्रह सालों से भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं और कई निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई है। हमसे हुई बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो प्रचंड बहुमत से जीत कर पहली बार नगर पालिका नैनीताल में भाजपा का अध्यक्ष बनायेंगे, इसी के साथ यदि पार्टी उन्हें टिकट ना देकर जिसको भी अध्यक्ष पद का टिकट देगी उसे विजय बनाना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। सूत्रों की मानें तो पूरे नगर में उनकी एक अच्छी छवि है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डबल इंजन की सरकार में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ी है। जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जा रहा। जिसके बदौलत पहली बार नैनीताल नगर पालिका सीट पर भाजपा का अध्यक्ष काबिज होने जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नागर निकाय चुनाव मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध रूप से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को मेडिकल कालेज सभागार में 134 मतगणना सुपरवाइजर एवं 404 मतगणना सहायक एव मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement