स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने की मोमबत्ती की मार्केटिंग

नैनीताल। चेष्टा विकास कल्याण समिति नाबार्ड के सहयोग से फैंसी मोमबत्तियां का प्रशिक्षण देने के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नैनीताल और उसके आसपास के होटलों और होमस्टे में भ्रमण कराया गया। साथ ही होटल स्वामीयो को अवगत कराया गया कि महिलाएँ फैंसी डिजाइनर मोमबत्ती का बना रही हैं। वह उनसे मोमबत्तियां खरीद सकते हैं।कुछ होटल सवामीयो ने फ़ैंसी मोमबत्तीयो को देखा और आश्वासन दिया की ज़रूरत पड़ने पर आर्डर दिए जाएंगे।
चेष्टा समिति के अध्यक्ष मुकुल कुमार ने बताया कि इस तरह की मार्केटिंग के लिए नैनीताल , भीमताल, नौकुचियाताल और कैंची धाम में संपर्क किया जा रहा है।जिससे महिलाओं की एक अच्छी आमदनी हो सके।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement