सदस्यता अभियान के तहत हरीनगर वार्ड के बूथ संख्या 112 में एक बैठक रखी गई जिसमें क्षेत्र में रहने वाले समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगो को भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण कराई गई
नैनीताल l सदस्यता अभियान के तहत हरीनगर वार्ड के बूथ संख्या 112 में एक बैठक रखी गई l जिसमें क्षेत्र में रहने वाले समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगो को भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण कराई गई साथ ही क्षेत्र में निवास करने वाली जनता की समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष कमर खान ने की। बैठक में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, शक्तिकेंद्र संयोजक दयाकिशन पोखरिया, शक्तिकेंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार,बिमला अधिकारी,अरविंद पडियार,सरोज आर्या,आयुष भण्डारी,रितुल कुमार,अनुराग बासु,निवर्तमान सभासद गजाला कमाल,प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल,रेनू पंत,आरती बिष्ट,राधा खोलिया, मो० नफीस,अन्ना देवी,दया जोशी,मीनाक्षी,बिमला पांडे,राधा देवी,लक्ष्मी,माया,पूजा,शोभा,सलमा,प्रकाश पांडेय,कमल कुमार,राकेश,सलीम,सहित पार्टी के अन्य सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।