डीएसबी परिसर में आज कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय प्रॉ दीवान एस रावत ने डीएसबी परिसर में ही रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय प्रॉफ दीवान एस रावत ने डीएसबी परिसर में ही रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । डीन साइंस से जूलॉजी तक बन रहे सड़क जीर्णोद्वार के साथ बॉयफ्लिक के साथ पुस्तकालय में ऑडिटोरियम , वनस्पति विजयन विभाग के हाइड्रोपोनिक्स , तथा मशरूम सेंटर की संभावनाओं की तलाश की ।कुलपति ने हॉस्टल के कार्यों के साथ लैंडस्लाइड के कार्यों को भी देखा । कुलपति प्रॉफ रावत ने इस अवसर पर कार्यों को श्रोता पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । परिसर की पानी की समस्याओं से निबटारे को पानी की टंकी तथा न्यू आर्ट्स ब्लॉक के मंच को भी बेहतर करने के निर्देश भी दिए ।कुलपति प्रॉफ रावत को इस अवसर पर विभागाध्यक्ष तथा कार्यवाहक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रॉफ ललित तिवारी ने विभाग में ड्रेसेना ट्रिफेसियेट पौधा भी भेट किया । कुलपति ने वनस्पति विज्ञान विभाग के मिस्ट चैंबर तथा फॉरेस्ट्री के ग्रीन पॉली हाउस को भी ठीक करने के निर्देश भी दिए। उधर डी एफ ओ नैनीताल ने डीएसबी परिसर को ग्रीन कैंपस होने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है जिसके लिए विश्वविधालय नए उनका आभार किया है ।भ्रमण में संजय पंत सहायक अभियंता ,डॉ कपिल खुलबे,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,नवल बिनवाल ,आनंद रावत ,गणेश बिष्ट शामिल रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा के कड़े निर्देशों का दिखने लगा असर, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान में नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, नशीली गोलियों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, भवाली पुलिस ने 01 चरस तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार
Advertisement