यो पहाड़ फाउंडेशन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए

नैनीताल l यो पहाड़ फाउंडेशन द्वारा नगर के गोवर्धन हॉल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई l सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया l जिसमें प्रथम दिशाशानी कार्की, द्वितीय भारवी जोशी रही l इसके बाद चार्ट पार्क में मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें नगर के तीन स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा किया जिसमें निशांत स्कूल नए पहला स्थान प्राप्त किया l मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य पवन पहाड़ी यूट्यूब मौजुद ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया l यो पहाड़ फाउंडेशन के सदस्य सागर सोनकर दीपक प्लस संतोख बिष्ट लोकेश बिष्ट गणेश मर्तोलिया चेतन मेहरा शिवा बिष्ट अभिषेक तिवारी दीपू जोशी दीपक थापा का सहयोग रहा l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement