पीलीभीत के पर्यटकों ने गाड़ी में पुलिस हूटर और पुलिस लाइट लगा के किया नैनीताल सिटी में प्रवेश, तल्लीताल पुलिस ने काटा भारी भरकम चालान

Advertisement

नैनीताल l पीलीभीत के पर्यटकों ने गाड़ी में पुलिस हूटर और पुलिस लाइट लगा के किया नैनीताल सिटी में प्रवेश, तल्लीताल पुलिस ने काटा भारी भरकम चालान l पीलीभीत के पर्यटक अपनी कार इनोवा Up 32HY1200 में हूटर बजाते हुए आ रहे थे जिसकी सूचना जैसे ही चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा को मिली डॉट पर उपरोक्त कार को रुकवा लिया गया और ,चालक रहमत हुसैन से जब पुलिस हूटर और पुलिस लाइट लगाने का कारण पूछा गया तब उसके द्वारा बताया गया ये गाड़ी चुनाव में लगी थी उसके बाद उसके द्वारा उसे उतारा ही नहीं गया, हूटर और पुलिस लाइट उतरवा कर चालक का एमवी एक्ट के अंतर्गत तल्लीताल पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement