सरोवर नगरी में बारिश शुरू बर्फबारी के कयास तेज़
नैनीताल::: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में मौसम के करवट लेने की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुए है। शाम के समय से आए बदलो ने बरसना शुरू कर दिया है, वही मंगलवार को दिन के बाद दोपहर से ही ठंड का अहसास बढ़ गया। बता दे कि मौसम विभाग के नैनीताल व आस-पास के इलाकों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। जिसके बाद देर शाम से सरोवर नगरी में हल्की बारिश शुरू हो गई है। वही अब स्थानीय व पर्यटकों द्वारा बर्फबारी के कयास लागए जा रहे है।
Advertisement



Advertisement