19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी चुनाव की प्रक्रिया, 24 दिसंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव

Advertisement

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ एवं छात्र महासंघ के चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया है। विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई छात्र संघ निमात्री समिति की बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने चुनावी कार्यक्रम घोषित किया। बैठक के कुलपति की संस्तुति के बाद घोषित कार्यक्रम के तहत तय किया गया कि 19 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं, 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होंगे और 22 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके अलावा उसी दिन दोपहर 1 से 3 बजे तक नाम वापसी के लिए भी समय रखा गया है। 23 दिसंबर को 11 बजे से आमसभा होगी। 24 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से चुनावी गतिविधियों के लिए खर्च की सीमा भी तय की गई है जिसके तहत 10 हजार से कम छात्र संख्या के लिए 25 हजार जबकि 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले संस्थान में छात्र नेता के लिए 50 हजार रुपए के खर्चे की अधिकतम सीमा तय की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement