पर्यटकों से गुलज़ार हुआ नैनीताल, देर रात्रि तक पर्यटक होटल के लिए भटकते रहे

नैनीताल। दीपावली व वीकेंड के चलते सरोवर नगरी में अचानक सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे सरोवर नगरी गुलज़ार हो गई। शुक्रवार की दोपहर बाद यहां पर्यटकों के आने का क्रम शुरू हो गया था। जिसके बाद देखते ही देखते रात्रि तक यहां पर्यटक लगातार अपने अपने वाहनों से पहुंच रहे थे। नगर में पर्यटकों की आवक बढ़ने से होटल संचालकों ने पर्यटकों से जमकर पैसे वसूले। अचानक होटलों का किराया 2 गुना हो गया। पर्यटक होटलों की तलाश में दर दर भटकते रहे। नोएडा से आए मनीष व उनकी पत्नी वैशाली ने बताया कि वह पहली बार यहां घूमने आए हैं। लेकिन होटलों का किराया काफी महंगा है। उन्होंने बताया होटल संचालक उनसे एक रूम का किराया 10,000 रुपए मांग रहे थे। उसके बाद उन्होंने अन्य होटलों की तलाश की तब उन्हें 6,000 रुपए का एक रूम मिला। उन्होंने बताया यहां होटलों का रेट फिक्स होना चाहिए। होटल के संचालक द्वारा पर्यटकों से जमकर लूट खसोट की जा रही थी। देर रात्रि तक पर्यटक होटल की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। माल रोड में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। पार्किंग की तलाश में पर्यटक वाहनों को लेकर भटकते रहे। शनिवार को भी पर्यटकों ने नगर व उसके आस पास के पर्यटक स्थलों में जमकर मौज मस्ती की।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के फिट इंडिया के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया की पारंपरिक स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज फिट इंडिया सप्ताह में स्थानीय खेल खेले गए ।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement