बस दुर्घटना पर कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है
नैनीताल l जनपद अल्मोड़ा में एक दर्दनाक बस दुर्घटना ने कई जिंदगियों को छीन लिया और कई लोग घायल हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कूटा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा श्रद्धांजलि दी । कूटा के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ने कहा, “यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। कूटा के महासचिव डॉ विजय कुमार ने कहा, “यह घटना हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है। हमें सड़कों की सुरक्षा के लिए काम करना होगा ताकि ऐसी दुर्घटनाएं न हों। कूटा ने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्राथना की ।कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार ने शोक व्यक्त किया
Advertisement
Advertisement