कार्यशाला के माध्यम से सीखे फोटोग्राफरी के गुण
नैनीताल/ हल्द्वानी:::::: नगर के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ थीम पर बने मैगपाई रेस्ट्रोरेंट कैफ़े में कैनन इंडिया के फोटोग्राफी मेंटर वीरेंद्र अधिकारी के द्वारा रविवार को फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे फैशन फोटोग्राफी, इन्फ्लुएंसर फोटोशूट व फ़ूड फोटोग्राफी के बारे में हल्द्वानी और आसपास से आए फोटोग्राफरो को विस्तृत जानकारी दी गयी | बता दे कि मेंटर वीरेंद्र अधिकारी की यह शहर में फोटोग्राफी की आठवीं वर्कशॉप है | इससे पूर्व वह उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में फोटोग्राफी के अलग अलग पहलुओं पर 300 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन कर चुके हैं |
इस मौके पर मैगपाई कैफ़े के संस्थापक दीपांकर खुल्बे ने बताया की मैगपाई कैफ़े फोटोग्राफरो को एकसाथ लाकर शहर में फोटोग्राफी को बढ़ावा देना इस दिशा में कार्यरत है, वही कैफे द्वारा दूसरी बार इस कार्यशाला का आयोजन किया है। साथ ही कहा कि उनके द्वारा देश के अन्य राज्यो में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं का आयोजन करता आया है।
वही कार्यशाला के मेंटर वीरेंद्र अधिकारी ने क्रिएटिव फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जिससे किसी भी आम फोटो को भी खास बनाया जा सके, साथ ही फोटोग्राफर्स को कैमरा, लेंस, सेंसर, एंगल, कैमरा मोड्स, शटर, अपर्चर और ISO के बारे में जानकारी दी गयी | वही वर्कशॉप के दौरान फोटोग्राफरो ने मॉडल शूट कर अपना हुनर आजमाया।
वर्कशॉप में मॉडल प्रिया, समयराज साह, अजय कार्की, नितिन बिष्ट, प्रीति, काव्य, नक्षत्र, धीरज बिष्ट, यश, गोकुल नेगी समेत अन्य फोटोग्राफरो ने भाग लिया | वही मेंटर अधिकरी ने कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाली फोटोग्राफी वर्कशॉप्स के लिए इंस्टाग्राम पर @vinee.studio (वीरेंद्र अधिकारी) व @magpiecafeofficial @ wildlifedzone (दीपांकर खुल्बे) इन आईडी के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।