बुजुर्ग गाइड हरीश गर्मी में चक्कर खाके गिरे

नैनीताल l बुजुर्ग गाइड हरीश गर्मी में चक्कर खाके गिरे इसके बाद तत्काल चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा द्वारा 108 के माध्यम से पहुंचवाया गया बीडी पांडे हॉस्पिटल l 112 के माध्यम से चीता पुलिस राणा को सूचना मिली की कोई व्यक्ति फांसी तल्लीताल शौचालय के पास बिहोश पड़ा है…थोड़ी देर में बद्ध व्यक्ति होश में आ गया जिसने अपना नाम हरीश बताया जो कृष्णा पुर में रहते हैं और गाइड का काम करते हैं जिन्हें प्राथमिक जांच हेतु 108 के माध्यम से चीता मोबाइल राणा द्वारा बीडी पांडे हॉस्पिटल भिजवा दिया गया l

Advertisement