शिरडी साईं मंदिर का 25 व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
नैनीताल l शिरडी साईं मंदिर का 25 में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया l स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया था l मंदिर में सुबह काकड़ आरती गणेश पूजा हवन के बाद बाबा का महाभिषेक तथा 108 बार बाबा का जाप किया गया l दोपहर में संदीप ग्रोवर साईं संध्या टीम ने भजन कीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया l स्थानीय महिलाओं ने भी भजन व कीर्तन प्रस्तुत किया l दोपहर 12:30 आरती तथा उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया l जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l शाम को धूप आरती संपन्न हुई l धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में मंदिर के ट्रस्टी विनोद अरोड़ा व्यवस्थापक धर्मानंद जोशी मंदिर के पुजारी बिपिन चंद्र जोशी मनोज मीनू बधलाकोठी अरविंद पडियार हेम चंद्र राजन शर्मा लता गौरव पालीवाल आदि जुटे हुए थे l
Advertisement



Advertisement