तल्लीताल थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरीयों के साथ की बैठक

नैनीताल। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने मंगलवार को ग्राम प्रहरीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें 11 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी ग्राम प्रहरीयों से आस-पास की घटनाओं की जानकारी साझा करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरीयों से कहा कि उन्हें स्थानीय घटनाओं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय रहते थाने तक पहुंचानी चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। उन्होंने ग्राम प्रहरीयों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान ग्राम प्रहरीयों ने आई कार्ड की मांग भी की, ताकि उनके कार्यों को पहचान मिल सके और वे अपनी जिम्मेदारियों को अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें। थानाध्यक्ष ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भोपाल सिंह राठौर, पान सिंह जीना, गोपाल जोशी, सुमित जोशी, राजेंद्र चमियाल, आनंद कुमार, पनी राम आर्य, तारा सिंह गैडा, महेशचंद, संजय सिंह बर्गली, महिपाल सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जिलाधिकारी ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैनात विभागीय अधिकारियों को दिया मेले का दायित्व,कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे बंद, नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे,फ़ूड वैन और ठेले वाले रहेंगे पूरी तरह से बंद, हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से चलेगी शटल सेवाभवाली से आगे प्रतिबंधित रहेंगे दो पहिया वाहन, शटल सेवा के माध्यम से ही जाएंगे, बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी 12 जून तक सभी तैयारियों पूर्ण करलें अधिकारी
Ad Ad Ad
Advertisement