श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ आकर्षण केन्द्र रहा
नैनीताल l शिव मंदिर (नेपाली टिब्बा, चुक्खूवाला) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर बच्चों और महिलाओं ने ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जन्माष्टमी के शुभअवसर पर नेपाली टिब्बा, इंदिरा कॉलोनी, में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें नन्हे-मुन्ने बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा पूर्व सैनिक संजय थापा के निर्देशन में आंखों में पट्टी बांधकर लाठी से मटकी तोड़ना सभी ने मटकी फोड़ का आनंद लिया l
सामाजिक कार्यक्रता सर्वश्री संजय थापा, भीम बहादुर थापा, विकास थापा, सूरज थापा, अतुल थापा, वीरेंद्र नेगी, तुषार आदित्य, रोहित, ऋषभ, आरुषि, अनन्या, वीर बहादुर, थमन थापा, श्रीमती माया देवी, श्रीमती उषा थापा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई l बाल कलाकारों में कु. सना थापा, अक्षरा थापा, सीब्बी नेगी, महिला मंडली में संगीता, विनीता, गीतांजलि, शांति, नैना, हेमा, सारिका ने भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया, इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक में दिल बहादुर सहित उपस्थित जनमानस ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की I