जू के लिए शटल सेवा शुरू, अब सैलानी शटल सेवा से जा सकेंगे जू

नैनीताल सोमवार से जू के लिए शटल सेवा शुरू हो गई है जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया l पिछले काफी लंबे समय से यहां आने वाले सैलानी जू को पैदल ही जा रहे थे l सोमवार से सैलानी अब शटल सेवा के माध्यम से प्राणी उद्यान में जा सकेंगे l जू तक जाने व आने के लिए पर्यटकों को ₹70 देना होगा l पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने शटल में बैठकर प्राणी उद्यान ट्रायल लिया तथा माल रोड तक वापस पहुंची l अभी तीन सटल वाहन पहुंचे हैं शीघ्र ही एक वाहन और यहां आ जाएगी फिर चार वाहन हो जाएंगे l इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सभासद मनोज शाह जगाती सभासद पूरन बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 286 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement